भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है। इस चार दिवसीय सत्र के दौरान सदन में कौन-कौन से मुद्दे रखे जाने हैं और किन-किन विधेयक पर चर्चा होनी है, इसे लेकर विस अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित विपक्षी दल के सदस्य शामिल होंगे। वहीं, विधानसभा के पीएस एपी सिंह ने बताया सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक सचिवालय में 1184 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि 236 ध्यानाकर्षण, 17 स्थगन प्रस्ताव, 40 शून्यकाल, 14 अशासकीय संकल्प तथा 139 अविलंवनीय लोक महत्व के 8 प्रस्ताव, 15 याचिकाएं और 3 शासकीय विधेयक तथा लंबित 2 विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि सदस्यों के लिए तैयार की गई शब्दावली का मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को अससंदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, नेता प्रतिपक्ष और अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। साथ ही 9 अगस्त को बांस पर आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभांरभ किया जाएगा।