Saturday, April 19, 2025

Bhopal में Uma Bharti ने Tweet कर कहा-  अच्छा पानी बरसे, अच्छी खेती हो, मध्यप्रदेश खुशहाल रहे

भोपाल :- मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल में बारिश का लुत्फ उठाया। उन्होंने ट्विटर पर अपना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “हवा, पानी यह प्रकृति के महत्वपूर्ण अंग हैं फिर तो यह मेघों से बरसा हुआ पानी था जिसने अपने आशीर्वाद से हमको सराबोर कर दिया। अच्छा पानी बरसे, अच्छी खेती हो, मध्यप्रदेश खुशहाल रहे। इस बीच में मेरे बहुत लंबे प्रवास रहे जहां बहुत उमस थी। आज जब जोर से पानी बरसा तो हमारे छत के पाइप से गिर रहे पानी एवं खुले आकाश से आ रही बौछार में मैंने एवं बेटी नित्या ने बौछारों में स्नान करने का आनंद लिया ईश्वर को धन्यवाद दिया।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!