भोपाल। पिछले दिनों सरकार द्वारा कोरोना से संबंधित पाबंदियां हटाई जाने के साथ ही कोरोना के संक्रमितों की संख्या ने भी रफ्तार पकड़ ली है। धीरे—धीरे आंकड़ा बढ़ने लगा है। प्रदेश में 24 घंटो में मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में बीते 5 दिनों में 75 नए कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिसके साथ अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 104 पर पहुंच चुका है। अब तक प्रदेश में 10527 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।
आपको बता दें मंगलवार देर रात जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार की गई 7139 संदिग्ध सैंपलों की जांच में से 13 संक्रमित मिले थे। इसे मिलाकर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 53 हजार 312 पहुंच गया है। इनमें से 1 लाख 51 हजार 885 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। तो वहीं दूसरी ओर 1394 ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है।
-प्रदेश में बीते 5 दिनों में मिले 75 कोरोना पॉजिटिव
-प्रदेश में 24 घंटो में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव
-इंदौर में सबसे अधिक 13, भोपाल में 5,रायसेन 3, -जबलपुर में 1 मिला कोरोना पॉजिटिव
-एक्टिव केस की संख्या फिर 104 हुई
-स्वस्थ होने वाले 8 थे अब तक प्रदेश में 10527 लोगो की गई है जान