27.1 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

Bank Holidays 2021: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक,ये देखे लिस्ट

Must read

Bank holidays December 2021।साल का आखिरी महीना होने के कारण दिसंबर कई मायनों में अहम हो जाता है। इस लिहाज से यह जानना जरूरी है कि दिसंबर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। दिसंबर के आखिरी में तो छुट्टियां पड़ती ही हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ दिन हैं जब बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यहां देखिए दिसंबर में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank holidays December 2021) नोट कर लीजिए तारीखें, ताकि बैंकों से जुड़े जरूरी काम समय रहते निपटाए जा सकें।

 

अधिकांश बैंक अवकाश अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं। दिसंबर में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। सभी रविवारों को सप्ताहांत की छुट्टी और दूसरा तथा चौथा शनिवार पर छुट्टी का नियम पूरे देश में लागू रहेगा। आरबीआई के अनुसार, देश भर में सार्वजनिक, निजी और विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक निर्दिष्ट तिथियों पर बंद रहेंगे।

 

3 दिसंबर – सेंट फ्रांसिस जेवियर का उत्सव (कनकदास जयंती / सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व) (पणजी में बैंक बंद)

5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

18 दिसंबर – यू सो सो थम की पुण्यतिथि (शिलांग में बैंक बंद)

19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)

25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरू और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगहों पर बैंक बंद) (महीने का चौथा शनिवार)

26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

27 दिसंबर – क्रिसमस उत्सव (आइजोल में बैंक बंद)

30 दिसंबर – यू कियांग नोंगबाह (शिलांग में बैंक बंद)

31 दिसंबर – नए साल की पूर्व संध्या (आइजोल में बैंक बंद)

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!