भोपाल। मध्य प्रदेश में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के साथ सभी कुलपतियों ने बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि परीक्षा ऑफलाइन कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं है।
अगर कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे इसका मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। जिसके बाद वह 10 दिन बाद परीक्षा में शामिल हो सकेगा। यानी किसी भी स्थिति में कोई भी छात्र पेपर देने से वंचित नहीं रहेगा।