G-LDSFEPM48Y

मध्यप्रदेश सरकार का किसानों को लेकर ये बड़ा एलेना

गुना। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए 5 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। 5 मार्च तक किसान रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पिछले वर्षों से सबक लेते हुए इस बार किसानों के लिए नई सुविधाएं की गई हैं। किसान किस उपार्जन केंद्र पर अपनी फसल बेचना चाहते हैं और किस तारीख को वह फसल लेकर जाएंगे, यह तय करने की सुविधा भी किसानों को दी गई है। किसान रजिस्ट्रेशन के समय इन दोनों विकल्पों के इस्तेमाल कर सकते हैं। कियोस्क, लोक सेवा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन की शुल्क भी शासन ने तय कर दी है। 50 रुपये फीस इसके लिए तय की गई है।

 

यह केंद्रों पर कराएं पंजीयन

 

विकास खण्‍ड आरोन: सेवा सहकारी समिति खामखेड़ा, बरखेडा हाट, आरोन विपणन, भादौर, डगराई, शांति स्‍वसहायता समूह सेमराचांच

विकास खण्‍ड बमोरी: सेवा सहकारी समिति पाडोन, हमीरपुर पाठी, कपासी, मगरोड़ा, बमोरी, विशनवाड़ा, गड़ला उजारी, परवाह, कालोनी, झागर, लक्ष्‍मी स्‍वसहायता समूह कोंतर, राधा स्‍वसहायता समूह धनोरिया

विकास खण्‍ड गुना: सेवा सहकारी समिति मारकीमहू, चकदेवपुर, म्‍याना, पगारा, बरखेड़ागिर्द, तरावटा, भदौरा, सरदार फल सब्‍जी उत्‍पादक समिति गुना, सेवा सहकारी समिति नानाखेड़ी, रूरल फार्मर FPO गुना

विकास खण्‍ड राघौगढ़: सेवा सहकारी समिति आवन, गावरी, बरसत, रामनगर

विकास खण्‍ड मधुसूदनगढ़: सेवा सहकारी समिति उकावद, जामनेर, नसीरपुर, दुर्गपुरा, धरनावदा, डोगरमोतीपुर

विकास खण्‍ड चांचौडा: विपणन बीनागंज, सेवा सहकारी समिति चाचौड़ा, पैची, लखनवास, तेलीगांव

विकास खण्‍ड कुंभराज: विपणन बीनागंज कुम्भराज, सेवा सहकारी समिति कुम्भराज, सानई, बहुखेडी, मृगवास

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!