मुख्यमंत्री ने लगाव-श्रद्धा के साथ कार्य किया : सिंधिया

ग्वालियर। भाजपा के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह शुक्रवार को अपने दौरे के दूसरे दिन बीजेपी के संभागीय कार्यालय मुखर्जी भवन पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के संगठन महामंत्री आशुतोष तिवारी के साथ बंद कमरे में मुलाकात की। दोनों के बीच प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात और आने वाले दिनों में होने वाले उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि हर चुनाव को गंभीरता से लेना हमारा दायित्व है। कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं। सब का मान-सम्मान बनाए रखना हमारा काम है। हर एक कार्यकर्ता और नेता को जमीन पर डटकर काम करना है, ताकि भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल पर सिंधिया ने कहा कि 5 महीने का उनका कार्यकाल शानदार रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ”मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से जनता के प्रति एक लगाव-श्रद्धा के साथ कार्य किया है वह शानदार है. चाहे कोरोना से निबटने का काम हो या वर्तमान में बाढ़ आपदा हो, चाहे एक-एक विधानसभा में विकास और प्रगति का कार्य हो, इन 5 महीनों में मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा कार्य किया है. इन सभी बातों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और इस संभाग और पूरे देश में बीजेपी का परचम लहराने का काम करेंगे.”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!