24.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

मंत्री तोमर ने स्कूल में गन्दगी व बदहाल हालात पर जताई नाराजगी

Must read

सबलगढ़। रविवार को मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद, भारत सरकार के कृषि एवं पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सबलगढ़ प्रवास के दौरान अनेकों कार्यक्रमों में समिलित हुए। जिसमें राजकुमार गुप्ता के निधन पर अग्रवाल धर्मशाला में उनकी उठावनी में समिलित होकर पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संवेदना व्यक्त की उसके बाद वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह जादोन (दद्दू) के बड़े पुत्र दिलीप सिंह जो कि लंबे समय से कैंसर से पीडि़त थे। उनके निधन पर उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त की और पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेश चौधरी के भाई के ह्रदयघात से आकस्मिक निधन पर उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त की।

उसके बाद प्राचार्य स्वर्गीय विजय शुक्ला के आकस्मिक निधन पर उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त की और वहाँ  से निकलते वक्त मिडिल स्कूल क्र. नं 1 से होकर गुजरने पर स्कूल प्रांगढ़ के अंदर गन्दगी व बदहाल हालात पर नाराजगी जाहिर की उसके पश्चात कीरतपुर के सरपंच सोबरन सिंह जादौन के बेटे अजीत के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की उसके पश्चात वरिष्ठ नेता राजेन्द्र मरैया के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की व स्वल्पाहार भी लिया ततपश्चात रेस्टहाउस पहुंचकर जनसामान्य से चर्चा की वहीं प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार से भी चर्चा की गई इस दौरान पत्रकारों द्वारा शहर के बिगड़ते हालात के विषय मे भी उनसे सवाल किए गए जिसमें शहर में प्रतिदिन लग रहा जाम, बस स्टैंड की समस्या, नगरपालिका की अनिमितता व समस्या आदि के विषय मे पूछा गया । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!