ग्वालियर।ग्वालियर में एक दिन के प्रवास पर आए केन्द्रीय नागरिक उड़डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम पर लग रही अटकलों बीच कहा है कि प्रदेश में शिवराज जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत की अखंडता की पूरे विश्व पटल पर प्रशंसा हो रही है।
भारत की अखंडता आर्थिक, सामाजिक व अध्यात्मिक रूप से निखरकर आई है। स्टेशन से गुजरते समय रिटायर्ड फौजियों ने उनका रास्ता रोक लिया। वह अपनी मांगों के संबंध में उनसे चर्चा करना चाहते थे। इस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने अपनी गाड़ी रोकी और उतरकर रिटायर्ड फौजियों के बीच गए और उनकी बात सुनी है।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर पहुंचे हैं। ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शिवपुरी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 11 बजे ग्वालियर आए और सीधे जयविलास पैलेस पहुंचे। यहां से दोपहर 11.45 बजे रवाना होकर ग्राम रिछैरा में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर के निवास पर पहुंचे और उनके चाचा के निधन होने पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया इसके बाद शिवपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। सिंधिया शिवपुरी में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4.30 बजे ग्वालियर के झांसी रोड पर जौरासी हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शाम 5.15 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स पहुंचेंगे। इसके बाद मुखर्जी भवन पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। सिंधिया शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।