Cyber Security आज के दौर का प्रमुख मुद्दा है। साइबर सुरक्षा से जुड़े कई मानक हैं, कई पहलू हैं, जिन्हें समझने के लिये इस क्षेत्र में एक्सपर्ट की ज़रुरत होती है ।ऑनलाइन की दुनिया में आये दिन हम ठगी, प्राइवेसी में सेंध लगना, अकाउंट हैकिंग, निजी डेटा का गलत इस्तेमाल जैसी घटनाएं अपने आस-पास देखते हैं। यह ऑनलाइन दुनिया की चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिये पेशेवर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ रही है।
हाल ही में बिल गेट्स, किम कार्दाशियां, बराक ओबामा जैसी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक हुए तो साइबर सुरक्षा के विषय पर फिर से बहस होने लगी। इस फील्ड में करिअर की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। आज जब पूरी दुनिया ‘हैकिंग’ जैसी गंभीर समस्या का लगातार सामना कर रही है, ऐसे में साइबर सिक्योरिटी का क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसमें करिअर की भी अच्छी संभावनाएं हैं। देखा जाए तो चीन के बाद भारत में सबसे अधिक इंटरनेट यूजर्स हैं। जैसे-जैसे देश-दुनिया में इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है, साइबर क्राइम के मामले भी बढ़े हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी, 2019 में 1.76 बिलियन रिकॉर्ड लीक हुए थे। दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड भी खुद को इन साइबर हमलों से नहीं बचा पाते हैं और तो और भारत पहले से ही दुनिया के उन शीर्ष 5 देशों में गिना जाने लगा है , जहां साइबर क्रिमिनल्स ने पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा हमले किए हैं। अत: देश और दुनिया ने इसको पहले के बजाय अधिक गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को सुरक्षित रखने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर आजकल दिन-रात काम हो रहा है।
साइबर स्पेस से जुड़े जॉब्स
साइबर स्पेस और साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र महत्वपूर्ण करिअर ऑप्शन बन चुके हैं। दुनिया भर में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है । ग्लोबल लेवल पर साइबर सिक्योरिटी से जुड़े खतरों से निबटने के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के पास इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं की स्पष्ट, सूक्ष्म और व्यापक जानकारी होनी चाहिए। साइबर सिक्योरिटी के बारे में जितनी अधिक और लेटेस्ट जानकारी आप रखेंगे, आपके पास उतने अधिक वर्क प्रोजेक्ट्स होंगे। साइबर स्पेस से जुड़ी स्पेशलाइजेशन फील्ड अलग अलग होती है। साइबर सिक्योरिटी से जुड़े जॉब में से कुछ सिक्योरिटी एनालिस्ट, सिक्योरिटी आर्किटेक्ट, सिक्योरिटी कंसल्टेंट इत्यादि होते हैं और ये सभी जॉब रोल्स आजकल संगठनों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो चुके हैं।