16.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

सिंधिया की मौजूदगी में मुख्यमंत्री  ने 205 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

Must read

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मेहगांव पहुंचे। सीएम के मुख्यआतिथ्य में कृषि उपज मण्डी मेहगांव  प्रांगण में 205 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास म.प्र शासन ओपीएस भदौरिया ने की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।

जिनमें सिमार स्टाप डेम 2.05, मल्लपुरा स्टाप डेम 1.96, मां रतनगढ़ वृहद परियोजना नहर कार्य 160, वार्ड क्र.10 वाईपास रोड पुलिया के पास मुक्तिधाम एवं वार्ड क्र.15 नाथूबाबा रोड के किनारे मुक्तिधाम का सौन्दर्यीकरण कार्य नगर परिषद मेहगांव में 1.34, नगर परिषद गोरमी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य 01, नलजल योजना सायना 1.541, नलजल योजना भारौली कला 1.68, नलजल योजना अमायन 2.21, नलजल योजना गढ़पारा 0.732, नलजल योजना सोनी 1.33, ग्वालियर-इटावा मार्ग से मेहगांव-गोना-हरदासपुरा मार्ग वाया बघोरा 3.71, ग्वालियर-इटावा मार्ग से खेरिया बाया सौंधा 5.06, मेहदा से इदुर्खी मार्ग 6.98, कोट से पड़ोरा मार्ग 3.37, कोट से पड़ोरा मार्ग में ग्राम पड़ोरा व रायकोट के मध्य बसरिया नाले पर पहुंचमार्ग सहित पुल का निर्माण 3.09, मिहोना (रौन) में स्टेडियम निर्माण 02, मेहगांवमें स्टेडियम निर्माण 02, कृपे का पुरा से चपरा मार्ग तहसील मेहगांव 1.21, हाईस्कूल सुकांड तहसील गोरमी 01, हाईस्कूल सोनी तहसील मेहगांव 01, हायर सेकेण्डरी स्कूल कनाथर तहसील मेहगांव 01, हाईस्कूल भवन गाता में 01 करोड़ की लागत से (राशि करोड़ में) लोकार्पण किए गए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुरैना पहुंचने से पहले कांग्रेस का विरोध, काले झंडे दिखाए

मुरैना। दिमनी में गुरूवार को भाजपा के दिग्गज नेताओं की हुई। इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। जिले की दिमनी विधानसभा में गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दौरे पर आए। जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए। वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध कांग्रेस नेताओं ने किया। कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने सिंधिया को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वे सिंधिया को झंडे दिखाने में नाकाम रहे।

पायपुरा गांव से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश मावई के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में काले झंडे और काली पट्टी बांधकर रैली के रुप में निकले। इस दौरान कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने गद्दार सिंधिया वापस जाओ वापस जाओ के नारे लगातए हेलीपैड की तरफ बढ? लगे, तभी पुलिस ने हेलीपैड पहुंचने से पहले ही, कांग्रेस नेताओं को रोक लिया। जहां कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने आगे बढ?े का काफी संघर्ष किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं बढ? दिया। पुलिस ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं को गिरफ्तार कर अम्बाह थाने भेज दिया है। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश मावई का कहना है कि 12 सितंबर को जौरा विधानसभा में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे तब भी हम विरोध करेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!