गैरतगंज। नगर के मुख्य भोपाल सागर सड़क मार्ग पर निर्माणाधीन अतिक्रमण को प्रशासन की टीम ने शनिवार की अलसुबह JCB की मदद से गिरा दिया। इस कार्रवाई में तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार, थाना प्रभारी डीडी आज़ाद, सीएमओ रितु मेहरा सहित अन्य प्रशासनिक दल मोके पर मौजूद रहा। गौरतलब है कि मुख्य सड़क मार्ग पर पुरानी दुकान का नवीन निर्माण किया जा रहा था जिसकी शिकायतें प्रशासन के पास की गई थी।
उधर जिन दुकान संचालको की दुकान प्रशासन ने हटाई है उनका आरोप है कि उन्हें किस प्रकार का नोटिस नही दिया गया। ओर न ही पूर्व सूचना, अचानक बगैर सूचना दुकान जेसीबी से ढहा दी गई। जिससे उन्हें दुकान में रखे सामान का बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। साथ ही इस स्थान के बाजू की दुकानों को भी बड़े स्तर पर क्षति हुई है। जबकि नगर में अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के निर्माण चालू है। उन पर कार्रवाई नही की गई। तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार का कहना है कि उक्त निर्माण मुख्य सड़क मार्ग के किनारे वन विभाग की जगह में हो रहा था जिसे तोड़ा गया। अन्य दुकानों पर जल्द कार्रवाई की जावेगी।
ये भी पढ़े : पुलिस की बड़ी कारवाही, लोन के नाम पर करोडो की ठगी करने वाला गिरहो गिरफ्तार