देश। Corona से मरीजों की स्थिति ठीक भी है और ख़राब भी। देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1,01,468 मरीज़ ठीक हुए है। देश मे कोविड-19 के मरीज़ों की संख्या 55 लाख पार हो गई है। 24 घटें में कोरोना वायरस के74,903 नए मामले सामने आए, और 1053 मौत हुई। अभी तक देश में कोरोना का प्रभाब –
- कुल मरीज़ 55,62,483
- कुल ठीक 44,97,867
- कुल मौत 88,935
- एक्टिव केस 9,75,861