इंटरव्यू के बहाने होटल में ले जाकर किया रेप

ग्वालियर। ग्वालियर में एक महिला ने नौकरी मांगी, लेकिन ढाई महीने पहले ही दोस्त बने युवक ने उसे दुष्कर्म कर जीवनभर का दर्द दिया। इंटरव्यू के बहाने उसने होटल में मिलने बुलाया और धमकाकर रेप किया। घटना रविवार शाम की है। पीड़ित महिला की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने शिकायत दर्ज की।

डीडी नगर निवासी 35 वर्षीय सुनीता (बदला हुआ नाम) शादीशुदा है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह नौकरी की तलाश में थी। ढाई महीने पहले एक दोस्त की शादी में मुरैना गई थी। यहां उसे शुभम यादव मिला। उसने बताया कि वह शुभम प्रॉपर्टी कारोबारी है और कई बड़े नेताओं-व्यापारियों से उसके संबंध हैं। महिला ने उससे अपनी नौकरी की बात कही। उनके बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी। रविवार को शुभम ने कॉल कर कहा- होटल महिमा पड़ाव आ जाओ। यहां पर इंटरव्यू चल रहे हैं। वह उसे लेने खुद ऑटो से पहुंचा। वह उसे होटल के रूम नंबर 207 में लेकर पहुंचा। भीतर जाने पर उसे कोई नजर नहीं आया। उससे शुभम ने पूछा तो उसने धमकाया और दुष्कर्म किया।

शुभम ने महिला को धमकाया कि यदि उसने किसी के सामने मुंह खोला तो वह उसे बदनाम कर देगा। इतना ही नहीं जब वह बुलाएगा तो आना पड़ेगा, नहीं आएगी तो वह उसकी हत्या कर पूरी कहानी ही खत्म कर देगा। डरी महिला घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसाने की बात महिला कह रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस पार्टी रवाना की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!