बीच सड़क पर कुर्सी डालकर बैठ शराबी, जमकर मचाया हंगामा  

ग्वालियर। ग्वालियर के व्यस्ततम बाजार दौलतगंज में एक शराबी ने जमकर हंगामा मचाया है। शराबी कुर्सी सड़क पर डालकर ऐसे बैठ गया जैसे किसी महाराज का दरबार सजा हो। ऐसे में वहां से गुजरने वाले ट्रैफिक पर ब्रेक तो लगा ही साथ ही सड़क हादसे की संभावना अलग बन गई। काफी देर तक हंगामा मचता रहा तो पुलिस भी वहां पहुंच गई और शराबी को पकड़कर सड़क से हटाया। इसके बाद वहां हालात सामान्य हुआ। पर इसके बाद शराबी का हंगामा मचाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है न ही कोई मामला दर्ज हुआ है।

 

कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज में आज उस समय अजीब स्थिति बन गई जब वहां बीच सड़क पर एक व्यक्ति कुर्सी जमाकर बैठ गया और शराब पीने लगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक वो पास में ही फुटपाथ पर दुकान लगाता है। शराब पीकर हंगामा करता है। अचानक ऐसे बीच सड़क पर कुर्सी पर बैठकर युवक के शराब पीने की खबर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची उसे समझाकर हटाने की कोशिश करने लगी तो वो बोला, यहां मेरे परिवार का मकान था, दुकान थी, अब मैं फुटपाथ पर दुकान लगाता हूँ लेकिन अब दुकानदार मुझे भगाना चाहते हैं, मैं क्या करूँगा?

 

 

हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे समझा बुझाकर और दुकान नहीं हटने का आश्वासन देकर बीच सड़क से किनारे किया। उधर कोतवाली थाना टीआई राजीव गुप्ता ने बताया कि आरोपी दिनेश बंसल माधौगंज थाने का लिस्टेड गुंडा है, आये दिन शराब पीकर हंगामा करता है। उन्होंने कहा कि उसे मेडिकल के लिए भेजा है। सड़क पर जब युवक हंगामा मचा रहा था तो वहां वाहनों की लाइन लग गई। लोग हंगामा कर रहे युवक को देखने के लिए खड़े हो गए। एक वाहन खड़ा हुआ तो पीछे लाइन लग गई। पुलिस स्थिति नहीं संभालती तो लंबा जाम लग सकता था। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह आए दिन का हंगामा हो गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!