इंदौर। इंदौर के हीरानगर में एक महिला का शव बुधवार शाम उसके घर पर फंदे पर लटके हुए मिला। आत्महत्या के पहले उसने एक पन्ने पर चार लाइन का सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें मर्जी से फांसी लगाने की बात कही है। बताया जाता है कि घटना के समय पति घर पर नहीं था। बच्चे भी स्कूल गए हुए थे। टीआई दिलीप पुरी के मुताबिक सोनाली(35) पति सुचित श्रीवास्तव निवासी शालीमार कॉलोनी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक घटना के समय बच्चे भी स्कूल गए हुए थे। वही पति रेलवे स्टेशन पर निजी काम से गया हुआ था। बताया जाता है कि सोनाली इस समय अकेली थी। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें अपनी मर्जी से जान देने की बात कही है।
पुलिस के मुताबिक परिवार ने जो अपने बयान में बात बताई है। उसने बताया कि सुचित निजी कंपनी में नौकरी करता था। दो माह पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। जिसके बाद से सोनाली तनाव में थी। पति नई नौकरी की तलाश भी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक देर शाम को मामले की जानकारी थाने पर दी गई है। सुसाइड नोट भी परिवार ने ही थाने में दिया है। पुलिस के मुताबिक परिवार सुसाइड के बाद पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता था। जिसे लेकर उन्हें काफी समझाइश भी दी गई। पुलिस के मुताबिक अभी पूरा मामला संदिग्ध है नौकरी को लेकर तनाव वाली बात को लेकर जांच की जा रही है। इस मामले में सोनाली के मायके पक्ष के लोगो के भी बयान लिये जाएंगे।
Recent Comments