ग्वालियर। ग्वालियर के कमलाराजा प्रस्तुति ग्रह में एक अनोखी बच्ची ने जन्म लिया है। बता दें कि यह जन्मी नवजात बच्ची चार पैरों के साथ पैदा हुई है। चार पैरों से जन्मी इस बच्ची को देखकर हॉस्पिटल के डॉक्टर भी हैरान हैं। फिलहाल बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर इस अनोखी बच्ची को आइसोलेटेड वार्ड में शिफ्ट कर मशीन में रख दिया है, जहां डॉक्टर हर घंटे इसका चेकअप करेंगे।
वही कंपू चौराहे पर स्थित कमलाराजा सरकारी प्रस्तुति गृह में गुरुवार शाम को सिकंदर कंपू पर रहने वाली आरती कुशवाह नाम की महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। जैसे ही इस अनोखी बच्ची की जन्म होने की सूचना जेएच अस्पताल के अधीक्षक आरकेएस धाकड़ को लगी तो वह भी कमलाराजा हॉस्पिटल जा पहुंचे, जहां उन्होंने इस बच्ची के स्वास्थ्य के संबंध में अन्य डॉक्टरों से चर्चा की।
फिलहाल कमला राजा के हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर इस अनोखी बच्ची को आइसोलेटेड वार्ड में शिफ्ट कर मशीन रख दिया है। यहां डॉक्टर हर घंटे अपनी-अपनी शिफ्टिंग में इसका चेकअप करेंगे।
Recent Comments