चलो कम से कम मोदी जी का तो मान रखा वैसे 25 विधायकों से सौदा करके सरकार गिराना और विपरीत परिस्थितियों में उपचुनाव का बोझ डालना भी संविधान एवं लोकतंत्र की भावनाओं के विपरीत है आशा है आप इसके लिये भी खेद प्रकट करेंगे और प्रदेश की जनता से सच्चाई का साथ देने की अपील करेंगे। बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है, यह माननीय प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप नहीं था, मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं, मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा और समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णतः गलत और माननीय प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के विपरीत था। अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है मैं खेद प्रकट करते हुए सभी से मास्क पहनने और covid से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करता हूँ।
MP में नरोत्तम मिश्रा ने मांगी माफ़ी मास्क नहीं पहनने वाले बयान पर कहा
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ट्वीट पर तंज कसा है, कांग्रेस ने कहा कि चलो कम से कम मोदी जी का तो मान रखा, वैसे 25 विधायकों से सौदा करके सरकार गिराना, विपरीत परिस्थितियों में उपचुनाव का बोझ डालना, संविधान और लोकतंत्र की भावनाओं के विपरीत है। आशा है आप इसके लिये भी खेद प्रकट करेंगे और प्रदेश की जनता से सच्चाई का साथ देने की अपील करेंगे।