Friday, April 18, 2025

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृ​ष्ण शास्त्री का भाई शालिगराम हुआ गिरफ्तार

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृ​ष्ण शास्त्री के भाई को शादी समारोह में लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। छतरपुर जिला कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही है। कोर्ट में छतरपुर जिले के तीन थानों बमीठा, सिविल लाइन और सिटी कोतवाली पुलिस मौजूद है। इस मामले पर छतरपुर जिले के हर व्य​क्ति की निगाहें हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सालिगराम गर्ग का एक वीडियो बहुप्रसारित हुआ था, जिसमें अहिरवार परिवार की शादी समारोह में लोगों को धमकाते दिख रहा था।

 

वायरल वीडियो और परिवार की रिपोर्ट के आधार पर सालिगराम गर्ग पर मारपीट, धमकाना, जान से मारने की धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर आइपीसी 294, 323, 506, 427 एवं 3 (1) द 3(1) ध 3 (2) v एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और अग्रिम विवेचना एसडीओपी खजुराहो को सौंपी गई। परिवार के पूरक कथनों के आधार पर मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं इजाफा आइपीसी 336, 25/27arms act एवं भी बढ़ाई गई। गुरुवार को प्रकरण के मुख्य आरोपी सालिगराम गर्ग औरराजाराम तिवारी को गिरफ्तार करके विशेष न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह के न्यायालय में किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!