LAC –कई दौर की बातचीत के बावजूद चीन के साथ सैन्य तनाव में कमी न आते देख सेना ने अपनी तैयारियों को और मजबूत कर दिया है. सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीन की किसी चालबाजी से निपटने के लिए टैंक रेजिमेंट को मैदान में उतार दिया है।
इस रेजिमेंट में भीष्म, अर्जुन समेत कई आधुनिकतम टैंक हैं. जो कुछ ही क्षणों में दुश्मनों के परखचे उड़ा सकते हैं,जानकारी के मुताबिक ये टैंक किसी भी मौसम और वक्त में युद्ध करने की क्षमताओं से लैस हैं. इस टैंक रेजिमेंट की तैनाती के साथ ही भारत ने चीन को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि युद्ध की स्थिति में वह उसके कब्जे वाले इलाके में घुसने से भी परहेज नहीं करेगी।
यह भी पढ़े : अगले साल से बदल जाएंगे Cheque से पेमेंट करने के नियम
दरअसल टैंकों की तैनाती समतल इलाके में युद्ध के लिए होती है. जबकि लद्दाख पहाड़ी इलाका है. हालांकि LAC के उस पार अक्साई चिन वाला इलाका पठारी है. जिस पर टैंक आसानी से दौड़ाए जा सकते हैं और युद्ध लड़ा जा सकता है. ऐसा करके भारत ने चीन को अप्रत्यक्ष रूप से बता दिया है कि अब यदि युद्ध हुआ तो वह भारत के इलाके में नहीं बल्कि उसके कब्जे वाले में होगा।
यह भी पढ़े : 5G internet का भारत समेत दुनियाभर में क्यों हो रहा विरोध