चीन से आई एक खबर ने चिंता बढ़ा दी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने चेताया है कि चीन का कैट क्यू वायरस (CQO Virus) भारत में बुखार से संबंधित कई अन्य बीमारियाँ फैला सकता है। कोरोना वायरस का संक्रमण चीन से ही फैला है और पूरी दुनिया में इससे तकरीबन 8 लाख लोगों की जान जा चुकी है।
भारत में भी कोरोना के चलते लगभग 96 हजार से अधिक लोग अपनी जान गँवा चुके हैं।
मच्छरों के जरिए हमला करता है वायरस
ICMR ने अपने एक हालिया प्रकाशित शोध में दावा किया है कि मच्छर जैसे खून चूसने वाले जीवों से मनुष्यों में फैलने वाला कैट क्यू वायरस (CQO Virus) वायरस मनुष्यों में मेनेजाइटिस और बच्चों में दिमागी बुखार जैसी बीमारियाँ फैला सकता है। आईसीएमआर के मुताबिक भारत में पाए जाने वाले मच्छर इस सीक्यूवी वायरस को फैलाने में पूरी तरह सक्षम हैं।
स्तनपायी जन्तुओं में सुअर इस वायरस के प्राथमिक वाहक होते हैं।
भारत में भी पाया गया यह वायरस
पुणे के विशेषज्ञों ने 883 मनुष्यों के सीरम के सैंपल के शोध में दो में इस वायरस का संक्रमण पाया।
यह सैंपल विभिन्न भारतीय राज्यों से लिए गए थे. पाजिटिव पाए गए यह सैंपल कर्नाटक से थे।