13.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

कोरोना काल में दी गई रियायतों की समय सीमा खत्म, अब आएंगे नए नियम, जानिए क्या होंगे नए नियम

Must read

देश। Corona में सरकार ने कई तरह की रियायतें दीं गई  जिनकी समय सीमा 30 सितंबर को खत्म हो रही है। वहीं, एक अक्तूबर से बैंक, वाहन, ड्राइविंग लाइसेंस और जीएसटी रिटर्न समेत कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। आइए जानते हैं 1 अक्टूबर से किन नियमों के जरिए आपको फायदा होगा और किससे नुकसान उठाना उड़ेगा।

ये भी पढ़े : Shahrukh Khan की बेटी का ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक, सुहाना ने दिया करारा जवाब

Corona के बाद अब इन नियमों से आम जनता को मिलेगी राहत
कर्ज सस्ते होंगे

एसबीआई (SBI) कर्ज की ब्याज दरों को रेपो रेट से जोड़ने जा रहा है। इससे ग्राहकों को करीब 0.30 फीसदी तक सस्ती दरों पर होम और ऑटो लोन मिल सकेगा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, फेडरल बैंक भी यही फैसला लागू करेंगे।

न्यूनतम बैलेंस पर राहत

एसबीआई मेट्रो शहरों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा 5000 से घटाकर तीन हजार करने जा रहा। पूर्ण शहरी इलाके में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर कम शुल्क देना होगा। 75 फीसदी से कम राशि होने पर पहले जहां 80 रुपए व जीएसटी लगता था।

वहीं अब सिर्फ 15 रुपए व जीएसटी देना होगा।

50 से 75 फीसदी राशि कम होने पर 12 रुपए की जीएसटी लगेगा।

जो अभी 60 रुपए जीएसटी के साथ है।

ये भी पढ़े : सोना चांदी के भाव में तेजी, 24 कैरेट सोना 50,528 रुपये पंहुचा

डीएल नए कलेवर में

देशभर में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र का रंग, लुक, डिजाइन और सुरक्षा फीचर एक जैसे होंगे। स्मार्ट डीएल और आरसी में माइक्रोचिप व क्यूआर कोड होंगे, जिससे पिछला रिकॉर्ड छुपाया नहीं जा सकेगा।

क्यूआर कोड रीड करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को हैंडी ट्रैकिंग डिवाइस दिया जाएगा।

अब हर राज्य में डीएल, आरसी का रंग समान होगा।

उनकी प्रिंटिंग भी एक जैसी होगी।

ड्राइविंग के समय डीएल और आरसी को साथ रखने की आवश्यक नहीं होगा।

नया जीएसटी फार्म

पांच करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न फॉर्म बदल जाएगा। इन्हें अनिवार्य रूप से जीएसटी एएनएक्स-1 फॉर्म भरना होगा, जो जीएसटीआर-1 की जगह लेगा।

छोटे कारोबारियों के लिए इस फॉर्म को जनवरी 2020 से अनिवार्य बनाया जाएगा।

ये भी पढ़े : फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच ने माइकल यमेर को हराया

Corona के बाद अब  इन सेक्टर में हो सकता है नुकसान
न मिले मुफ्त गैस सिलेंडर

कोरोना काल में अप्रैल से ही गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा था, जिसकी समय सीमा 30 सितंबर को खत्म हो रही है।

यानी हो सकता है कल से मुफ्त गैस सिलेंडर न मिले।

आयकर रिटर्न

जुर्माने के साथ वित्त वर्ष 2018-19 का आयकर रिटर्न भरने के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख है। कोरोना काल में इसे दो बार बढ़ाया जा चुका है।

अगर अब नहीं बढ़ी और आपने आयकर रिटर्न फाइल नहीं की तो परेशानी होगी।

ये भी पढ़े : IPL 2020 : हैदराबाद ने कैपिटल्स को 15 रन से हराया

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना लेने वाले लोगों को खाते को नियमित कर लेना जरूरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आगे जुर्माना देना पड़ सकता है। जून 2020 तक ऑटो-डेबिट सुविधा बंद कर दी गई थी।

राशन कार्ड-आधार लिंक

खाद्य मंत्रालय ने कोरोना काल में राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी थी।

आप राशन कार्ड और आधार को लिंक सिर्फ बुधवार तक करा सकते हैं।

ये भी पढ़े : बाबरी मस्जिद मामले के सभी आरोपी बरी, रामलला को दिया धन्यवाद

Daily updates के लिए अभी डाउनलोड करे : MP Samachar Mobile App

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!