अमित शाह के दौरे को लेकर इंदौर में BJP नेताओं का जमावडा 

इंदौर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह का इंदौर दौरा तय होते ही भाजपा के प्रदेशस्तरीय बड़े नेताओं का शहर में आना शुरू हो गया है। सभी नेता संगठन के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन करने


Tumore prostatico: la prognosi in base a stadio, grado e rischio

Tumore prostatico: la prognosi in base a stadio, grado e rischio

से चूकना नहीं चाहते हैं। अमित शाह के कार्यक्रम से ही मप्र में भाजपा का चुनाव अभियान शुरू होगा। यह भाजपा के सभी नेताओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्शन से सब यही संदेश देना चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में भाजपा कहीं से भी कमजोर नहीं पड़ने वाली है। कार्यक्रम के लिए 50 हजार से अधिक लोग जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

 

शुक्रवार से ही संगठन स्तर के नेताओं ने संभाल ली कमान

अमित शाह रविवार को इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वे उनमें जोश भरने के उद्देश्य से आ रहे हैं। तैयारी स्थानीय संगठन के हाथों में है लेकिन शाह के आयोजन में प्रदेश संगठन के बड़े नेता मॉनिटरिंग के लिए जुट चुके हैं। शुक्रवार से ही कई नेता इंदौर पहुंच गए। शुक्रवार सुबह संगठन महामंत्री हितानंद सबसे पहले व्यवस्थाएं देखने कनकेश्वरी ग्राउंड पहुंचे।

 

अमित शाह के दौरे की घोषणा होते ही वे गुरुवार शाम को ही भोपाल से इंदौर आ गए थे। इंदौर आते से ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की भी बैठक ली। बैठक में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिले के


Service médical à domicile de Medici Generici à Rome

Service médical à domicile de Medici Generici à Rome

Notre équipe fournit un service de soins de santé à domicile, garantissant professionnalisme et confort pour les patients à Rome.

अध्यक्ष राजेश सोनकर और प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती भी मौजूद थे। उन्होंने सभी से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को लेकर आएं क्योंकि यह कार्यकर्ता सम्मेलन हैं।

 

शुक्रवार सुबह नौ बजे ही हितानंद सम्मेलन स्थल कनकेश्वरी देवी ग्राउंड पर पहुंच गए। उनके साथ संगठन प्रभारी तेजबहादुरसिंह, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती भी थे। विधायक रमेश मेंदोला ने उन्हें जानकारी दी कि किस प्रकार यहां से डोम तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है और बारिश को ध्यान में रखते हुए डोम को पूरी तरह से वाटरप्रूफ बनाया जाएगा। कार्यकर्ताओं के आने-जाने, भोजन करने की व्यवस्था के रूट भी तय किए गए। इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर, जीतू यादव, पूर्व पार्षद चंदू शिंदे, गणेश गोयल भी मौजूद रहे।

 

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार शाम को और चुनाव प्रबंध समिति के नरेन्द्रसिंह तोमर शनिवार को इंदौर आ सकते हैं। इनके अलावा भी कई बड़े प्रदेश स्तर के नेता इंदौर आने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के अलावा, केन्द्र से भेजे गए चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!