MP Election : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल उपचुनाव को लेकर करंट नहीं है। कांग्रेस ने यहां से सुनील शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है, जिनका यह पहला चुनाव है। इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, तारासिंह वियोगी जैसे दिग्गज चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन यहां परिणामों में अक्सर उलटफेर देखा गया है।
कांग्रेस से भाजपा में आए प्रद्युम्न सिंह साल भर सक्रिय रहने वाले नेता हैं। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने नालों में उतरकर सफाई की। पानी की समस्या को लेकर भी कई आंदोलन किए। भाजपा में आते ही उन्हें मंत्री पद देना संगठन की मजबूरी थी।
सिंधिया से जुड़े रहे दोनों नेता, क्रेशर कारोबार के कारण चर्चा मे प्रद्युम्न सिंह तोमर और सुनील शर्मा दोनों ही अप्रत्यक्ष तौर पर क्रेशर कारोबार के कारण चर्चा में रहे हैं। तोमर और शर्मा दोनों ही सिंधिया के खास रहे हैं। अब तोमर के पक्ष में दिग्गजों को आगे लाने के लिए संघ की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़े : भारतीय वायुसेना दिवस 2020
यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश में दमोह की हवा सबसे ज्यादा खराब