29.9 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

राहुल गांधी की कंपनियों का मामला एक बार फिर उछला, स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का निर्माण करती थी कंपनी

Must read

डेस्क: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेशी नागरिकता के मुद्दे को उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक कंपनी का लेटर जारी किया है जिसमें एक कंपनी का जिक्र है. एमपी समाचार की टीम ने BACKOPS LIMITED के बारे में जानकारी जुटाई, तो हमें इस कंपनी के बारे में जाकारी मिली. जिसमें Company Number: 04874597 लिखा है

आयकर रिटर्न की तस्वीर में राहुल गांधी का पता 51, साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैम्पशायर दिया गया है और दस्तावेज़ पर उनकी जन्मतिथि 19-6-1970 लिखी हुई है। ZaubaCorp.COM नामक वेबसाइट पर इस कंपनी की डायरेक्टर प्रियंका गांधी को दिखाया गया है.

इस वेबसाइट पर प्रियंका गांधी को एडिशनल डायरेक्टर बताया है

 

कंपनी के बारे में

BACKOPS LIMITED एक कंपनी है। इस कंपनी में राहुल गांधी के साथ उलरिक मैकनाइट नाम का व्यक्ति भी सह-स्वामी था। राहुल गांधी के पास इस कंपनी में 65% हिस्सेदारी थी, जबकि मैकनाइट के पास 35% थी। यह कंपनी 2003 से 2009 तक चलती रही, फिर बंद हो गई।

इस दौरान मैकनाइट ने 2011 में फ्रांस की एक रक्षा कंपनी से स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के लिए एक अनुबंध हासिल किया। दस्तावेज़ों से पता चला है कि यूपीए सरकार के समय, राहुल गांधी के इस पूर्व बिजनेस पार्टनर से जुड़ी कंपनियों को फ्रांस की इस रक्षा कंपनी से अनुबंध मिला था।

राहुल गांधी ने अपने 2004 के चुनावी हलफनामे में इस कंपनी की संपत्ति का विवरण दिया था। बैकॉप्स लिमिटेड के अलावा, राहुल गांधी बैकॉप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक भारतीय कंपनी से भी जुड़े रहे, जिसमें उनकी बहन प्रियंका गांधी भी सह-निदेशक थीं। यह कंपनी 2002 में शुरू हुई थी और 2010 में बंद हो गई थी।

NOTE: ZaubaCorp एक भारतीय कंपनी है, जो रजिस्ट्रेशन और कॉर्पोरेट डेटा प्रोवाइडर प्लेटफ़ॉर्म है। यह भारतीय कंपनियों की पंजीकरण और अन्य कॉर्पोरेट जानकारी को व्यवस्थित करने और प्रदान करने का काम करती है। MPSAMACHAR.COM इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!