जम्मू-कश्मीर। कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद शरीफ नियाज का निधन। बताया जा रहा है की शरीफ करीब एक माह से बीमार चल रहे थे, इस वजह से जम्मू के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती थे।
उन्हें कुछ दिनों से वेंटीलेटर पर रखा गया था।
आज सोमवार को उन्होंने जीएमसी में आखरी सांस ली।
ये भी पढ़े : सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब आरोप क्यों नहीं लगाए : भूपेंद्र सिंह
गुलाम नबी आजाद के करीबी थे नियाज –
गुलाम नवी आजाद के करीबी और नजदीकी रिश्तेदार नियाज बहुत मिलनसार नेता थे। जेकेपीसीसी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओ के साथ साथ कांग्रेस (Congress) के सभी नेताओ ने भी नियाज ने निधन पर शोक व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा मेरी तो जनता ही मेरा भगवान है
कश्मीर में बिजली मंत्री रहे –
शरीफ तीन वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर की विधानसभा के सदस्य रहे और एमएलसी भी रहे चुके थे। नियाज 2002 में जम्मू कश्मीर में बानी पीडीपी-कांग्रेस (PDP-Congress) में बिजली मंत्री थे। 2006 में नियाज ने गुलाम नवी आजाद के लिए अपनी भद्रवाह विधानसभा सीट छोड़ दी थी, बाद में उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया गया था।
फिर 2009 में नियाज को भद्रवाह सीट से चुने गए थे।
ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप