15.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

नरेंद्र सलूजा ने BJP को बनाया निशाना बोले, प्रदेश देश में चौथे नंबर पर गरीब

Must read

मध्यप्रदेश। यदि BJP ने 15 वर्ष ग़रीबों की भलाई के लिये कार्य किया होता तो प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में मज़दूरों का आँकड़ा सामने नहीं आता और प्रदेश देश का चौथे नंबर का सबसे ग़रीब राज्य ना होता। जो लोग आज खुद को बढ़-चढ़कर गरीब बता रहे हैं , भूखा-नंगा बता रहे हैं ,उन्होंने 15 वर्ष प्रदेश की जनता को लूट-खसोट कर खुद को भला-चंगा बना लिया और जनता को गरीब और भूखा ही छोड़ दिया ये कहना है नरेंद्र सलूजा का।

ये भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, कृषि बिल पीएम मोदी के संकल्प से आया है

बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा –

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि शिवराज जी व बीजेपी (BJP) के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसीलिए वह चुनाव को विकास के मुद्दों की बजाय भावनात्मक मुद्दों पर ले जाना चाहते हैं। एक बयान को बीजेपी (BJP) व शिवराज मुद्दा बनाने का काम कर रहे हैं और चुनाव को उस ओर मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, तो वह यह जान ले प्रदेश की जनता बहुत समझदार है और भाजपा (BJP) की इस घृणित राजनीति को भलीभांति समझती है व चुनाव में इसका भाजपा को कड़ा जवाब भी देगी।

ये भी पढ़े : महाराज सिंधिया को भाजपा के रथ पर नहीं मिली जगह, पोस्टर तक में नहीं दिखे सिंधिया

शिवराज 15 वर्ष पर ना बात करने को तैयार है और ना हिसाब देने को

सलूजा ने बताया कि शिवराज जी निरंतर कभी अपनी सभाओं में हाथ जोड़ घुटने के बल बैठ जाते हैं ,कभी जनता को भगवान और खुद को पुजारी बताने लग जाते है, कभी अन्य किसी भावनात्मक मुद्दों को सामने ले आते हैं लेकिन वह अपने 15 वर्ष पर ना बात करने को तैयार है और ना हिसाब देने को।

ये भी पढ़े : उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी अपना रही हाईटेक शैली, तैयार किये वीडियो रथ

अब वह कह रहे हैं क्या गरीब होना गुनाह है तो कांग्रेस भी कहती है गरीब होना गुनाह नहीं है –

  • गरीबों के नाम पर बनी संबल योजना में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा करना गुनाह है।
  • गरीबों को जानवरों के खाने लायक चावल वितरण करना गुनाह है।
  • गरीबों को मिलने वाले राशन में हेराफेरी करना गुनाह है।
  • गरीब किसानों की कर्ज माफी को पाप बताना और रोकना गुनाह है।
  • कोरोना काल में गरीबों को दिए जाने वाले आटे में हेराफेरी करना गुनाह है।
  • गरीब प्रवासी मजदूरों के नाम पर परिवहन घोटाला करना गुनाह है।

ये भी पढ़े : कांग्रेस ने लगाए आरोप, सीएम के कार्यक्रम की डोर संभालेगा निगम

सलूजा ने बताया कि BJP आज खुद को गरीब बता रहे हैं। भूखा- नंगा बता रहे हैं, उन्होंने तो 15 वर्ष प्रदेश की जनता को लूट-लूट कर खुद को तो भला-चंगा बना लिया और जनता को गरीब और भूखा ही छोड़ दिया है। यह इनकी असलियत व सच्चाई है।

यह जो खुद को आज गरीब बता रहे हैं वह जवाब दें –

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा मेरी तो जनता ही मेरा भगवान है

  • 20 वर्ष पूर्व चुनाव के दौरान घोषित इन ग़रीबों की संपत्ति और आज की उनकी घोषित संपत्ति में इतना बड़ा अंतर कैसे आया ?
  • क्या गरीब व्यक्ति विधायकों को 35- 35 करोड़ में खरीद सकता है ?
  • क्या गरीब व्यक्ति सौदेबाजी से प्रदेश में एक चुनी हुई सरकार को गिरा सकता है ?
  • क्या गरीब व्यक्ति घर में नोट गिनने की मशीन रखता है ?
  • क्या गरीब व्यक्ति इतना विशाल व आलीशान डेयरी फार्म बना सकता है ?
  • जिस व्यक्ति को दूध की डेरी ,फूलों की दुकान ,अनार की खेती से लाखों रुपए की कमाई होती हो, वह गरीब कैसे?
  • जो व्यक्ति कुछ समय पूर्व खुद को पाँव-पाँव वाले भैया कहलवाते थे, वह आज हेलीकॉप्टर से नीचे नहीं उतरते हैं, वह गरीब कैसे ?

सलुजा ने बीजेपी (BJP) व शिवराज सरकार पर से पूछे ये सवाल।

ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!