डबरा | विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती उनके द्वारा दिये बयान प्रदेश भर में हड़कंप विपक्ष व् चुटकी लेने से नहीं चूकता। एक बार फिर इमरती देवी के वयान ने वबाल खड़ा कर दिया है अपने नामांकन भरे जाने के दिन डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने बिकाऊ और टिकाऊ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लिया था।
उन्होंने कमलनाथ पर हमला करते पूछा था कि वे बताएं कि जो विधायक, मंत्री नहीं बन पाए उन्हें वे हर महीने पांच लाख रुपए क्यों देते थे? इमारती देवी नें कहा था कि कमलनाथ को सरकार जाने का डर था। इसलिए जो विधायक मंत्री नहीं बन पाए थे कमलनाथ उन्हें 5-5 लाख रुपए देते थे। इसी के साथ खुद पर 35 करोड़ लेकर बीजेपी में शामिल होने के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए झूठ करार दिया।
इमरती देवी के बयानों के बाद कमलनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा था कि इमरती देवी ने खुद पैसे लेकर भाजपा जॉइन करी थी। कमलनाथ के बयान के बाद एक बार फिर इमरती देवी ने एक बयान देकर राजनीति में हड़कंप मचा दिया जिसमें इमरती देवी ने कहा कि अगर मेने पैसे लिए है|
तो मेरी जांच करा लें और विधायकों को पाँच-पाँच लाख देने वाली बात की जांच भोपाल क कांग्रेस के कार्यालय में कराले सब स्पष्ठ हो जाएगा कि वह सरकार गिरने के डर से कांग्रेस के विधायकों को पाँच पाँच लाख रुपये देते थे साथ अपने दिए गए वयान में इमरती देवी ने कुछ विधायकों के नाम भी गिनाए जिनमें सिनोरीया, कमलेश, रणवीर, करेरा के विधायक और पोहरी के विधायक आदि शामिल है |