अजय सिंह का संकल्प इमरती देवी को जलेबी देवी बना दिया जाये

डबरा। विधानसभा उपचुनाव में सभी पार्टी के बीच नोक झोक जारी है। इसी नोक झोक के चलते अजय सिंह (Ajay Singh) ने इमरती देवी पर टिप्पड़ी की कहा, हम यह संकल्प लेते है की इमरती को जलेबी बना दिया जाये, आपको तय करना है की एक साधारण, सरल स्वभाव भाई राजे जी चाहिए। वो व्यक्ति चाहिए जिसके पहरे में मोहन सिंह राठौड़ खड़ा है।

यह बात उन्होंने डबरा में हुए विधानसभा चुनाव प्रचार में कही।

ये भी पढ़े : भाजपा प्रत्याशी तो दे रहे खुलेआम जान से मारने की धमकियां, वीडियो हुआ वायरल

इमरती देवी ने मांगे विधानसभा में बोलने के लिए 5 मिनट 

उन्होंने आगे कहा, मुझे मालूम है कमलनाथ के नेतृत्व में यदि कोई गलती से डबरा से या भोपाल से इमरती देवी के पास पंहुच जाये और इमरती देवी जी से जलेबी देवी जी से कहे की मेरा कोई काम है, तो उनका सीधा जवाब होता था मोहन सिंह जी से हिसाब किताब कर लो। जब में नेता प्रतिपक्ष था, वो इमरती देवी 2018 में मुझसे बोलती थी की मुझे 5 मिनट विधानसभा में बोलने दिया जाये।

लखन को नम्बर कार्ड दे दीजिये, मुझे बोलने दिया जाये।

ये भी पढ़े : साध्वी प्रज्ञा का दिग्विजय सिंह पर हमला, दिग्गी के उपचुनाव से दूर रहने पर बोली साध्वी

मोहन सिंह पैसे लेकर काम करते है 

अजय सिंह (Ajay Singh) ने आगे कहा इमरती देवी जब मंत्री बन गई, मेने गलती से एक काम के लिए कहा, उनका उत्तर साफ़ था, की आप मोहन सिंह से बात कर लो तभी काम होगा। आप लोग तो जानते है मोहन सिंह कोई भी काम बिना पैसे लिए नहीं करते। यदि ये बात सही है तो हाथ उठा कर बता दो।

तो क्या आप ऐसे व्यक्ति को वोट देंगे।

ये भी पढ़े: कांग्रेस का वचनपत्र आते ही, वीडी शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!