भोपाल। रेलवे (Railway) की स्पेशल ट्रैन त्यौहारी मौसम में शुरू होने जा रही है। जिसके साथ ही रेल के थमे पहिए को एक बार फिर से रफ्तार मिली है। सरकार ने कुछ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसी बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में यह स्पेशल ट्रेनें हॉल्ट लेगी। हालांकि इन स्पेशल ट्रेनों का किराया 30% तक ज्यादा होगा।
इन स्पेशल ट्रेनों को पूजा स्पेशल के नाम से चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़े : अजय सिंह का संकल्प इमरती देवी को जलेबी देवी बना दिया जाये
स्पेशल ट्रेनों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी
दरअसल फेस्टिव सीजन की शुरुआत के बाद से ही रेलवे (Railway) लगातार स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है। यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए हर दिन ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं। इसी बीच अब फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे ने कुछ नए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जिसमें जबलपुर-बांद्रा, हैदराबाद-जयपुर, इंदौर-राजेंद्र नगर और इंदौर-राजेंद्र नगर ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है।
जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़े : शिक्षा विभाग ने स्कूलों को भेजी जानकारी, कक्षा 1 से 8 तक के कोर्स में बड़ा बदलाव
कब कैसे चलेगी ट्रेन
इंदौर-राजेंद्र नगर(09313) ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच सप्ताह के दो दिन सोमवार और बुधवार को होगा।
वही इंदौर-राजेंद्रनगर सप्ताहिक स्पेशल (09321) 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। वही (09322) राजेंद्र नगर-इंदौर का संचालन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा।
जयपुर-हैदराबाद(02719) 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। जबकि हैदराबाद-जयपुर(02720) स्पेशल का संचालन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रति सोमवार और बुधवार को किया जाएगा।
ये भी पढ़े : एसडीओपी सौम्या अग्रवाल की अनुकरणीय पहल, सुरक्षा के लिए लगाई ड्यूटी
बांद्रा-जबलपुर(02133) का संचालन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा।
जबकि जबलपुर-बांद्रा(02134) साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ रेलवे (Railway) द्वारा जनशताब्दी, हमसफर और भोपाल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की औसत स्पीड को 110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। इसके साथ ही इन ट्रेनों में नए एलएचबी कोच भी लगाए जाएंगे।
रविवार को इसके तहत भोपाल एक्सप्रेस में 20 एचएलवी नए कोच लगाए गए हैं।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप