इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट,| नई दिल्ली से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोहेफिजा भोपाल के अपराध क्रमांक कोहेफिजा की पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर नई दिल्ली पहुँची व उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर आज दिनाँक14.10.20 को वापस आई है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। घटना का विवरण:- जिला विशेष शाखा , पुराना सचिवालय सी ब्लाक , कोहेफिजा भोपाल मे वर्ष 2018 मे 15 नाईजीरियन नागरिक उपस्थित हुये थे जिनके द्वारा फर्जी वीजा प्रस्तुत कर रेसीडेंट परमिट हासिल किया गया था ।
यह भी पढ़े : भाजपा की सोच में ही खोट – नरेंद्र सलूजा
पुलिस महानिरीक्षक विशा कानून व्यवस्था म.प्र. व्दारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त 15 नाईजिरियन विद्याथीर्यो व्दारा नाईजिरियन विद्याथीर्यो के स्थान पर अन्य देशो के नागरिको के नाम व वीजा मे अंकित किये गये है । उक्त संबंध मे बीओआई दिल्ली से भी जानकारी प्राप्त की गई जिनके व्दारा अवगत कराया गया की उक्त सभी नाईजिरियन नागरिको के वीजा फर्जी है जो उक्त जाँच उपरांत सभी 15 नाईजीरियन नागरिगों के विरूद्ध थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमांक-480 /2020 धारा 420,467,468,471 भादवि व 14 फोरनर्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।