जब से देश में #COVID19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, “क्या हम ये खर्च वहन कर पाएँगे?”
आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, मध्यप्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी।
हम ये जंग जीतेंगे। pic.twitter.com/XcMaGYF70I
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2020
MP में वोट के बदले वैक्सीन मुफ्त में लगेगी :CM शिवराज बोले
मध्य प्रदेश| के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थन में हो रही सभा के दौरान प्रदेश के गरीबों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मुफ्त वैक्सीन का वादा किया है वहीं बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है,जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया व वैक्सीन बनने के बाद सभी को मुफ्त में टीका लगाने का वादा किया है।
सीएम चौहान का यह दम इसी से प्रेरित माना जा रहा शिवराज ने कहा- कोरोना की वैक्सीन बनकर आने दो, मध्य देश के हर गरीब को वैक्सीन फ्री लगाई जाएगी। कोरोना से सबसे पहले गरीबों को बचाना है। बाकी – लिए भी इंतजाम करने का प्रयास करेंगे ।