22.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

सिंधिया ने बहुमत तो अपने ही दम पर जुटाली , भाजपा में सिंधिया का कद क्या होगा

Must read

भोपाल |  मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Bye election) में बीजेपी ने 19 सीटें जीतकर अपनी दम पर प्रदेश में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया यानि कमलनाथ सरकार गिराकर (Kamal Nath government down) शिवराज सरकार बनवाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का शिवराज सरकार में अब कितना दबदबा रहेगा यह सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना है कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके 19 समर्थक विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए थे उपचुनाव में 19 में से 13 समर्थक चुनाव जीत गए. लेकिन करीब 6 सिंधिया समर्थक 6 प्रत्याशी चुनाव हार है |

डबरा से इमरती देवी
दिमनी से गिर्राज डण्डौतियां
ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल
गोहद से रणवीर जाटव
करैरा से जसवंत जाटव
मुरैना से रघुराज सिंह कंसाना

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफे के बाद मौजूदा सदस्यों की संख्या 229 है जिसमें पूर्ण बहुमत के लिए 115 सीटों की जरुरत थी. बीजेपी के पास उपुचनाव से पहले तक 107 विधायक थे जबकि उपचुनाव में अगर सिंधिया समर्थकों को छोड़ दिया जाए तो पार्टी के 6 प्रत्याशी अपने दम पर चुनाव जीत गए. यानि बीजेपी के विधायकों की संख्या अब सदन में 107+6=113 हो गयी पूर्ण बहुमत के लिए पार्टी को महज 2 विधायकों की जरुरत है जबकि निर्दलीय और बसपा-सपा के विधायकों ने सरकार के साथ रहने की बात कही हैं. यानि उपचुनाव में बीजेपी कही न कही अपने दम पर पूर्ण बहुमत में आ गयी|

हालांकि शिवराज सरकार को सत्ता में बने रहने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ जरुरी रह सकता है भले ही बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत में पहुंच गयी लेकिन सिंधिया गुट के बिना सरकार कन्फर्ट नहीं रह सकती ऐसे में सिंधिया को बीजेपी अब बड़ा पद देकर सतुंलन बनाने की कोशिश जरुर कर सकती है. यानि मोदी सरकार के विस्तार में सिंधिया के मंत्री बनने की संभावना से अब इंकार नहीं किया जा सकता|

उपचुनाव में मिली जीत बीजेपी के लिए देश में बड़ी राजनीतिक कामयाबी मानी जा रही है. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का अहम योगदान रहा है लिहाजा अब सिंधिया को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देकर उनका अन्य राज्यों में इस्तेमाल कर सकती है सिंधिया कई राज्यों में अपना प्रभाव रखते हैं खास बात यह है कि  मध्य प्रदेश में सरकार गिराकर उपचुनाव कराने वाला बीजेपी का फार्मूला सफल नजर आया जिसका प्रचार बीजेपी सिंधिया के जरिए देश के अन्य राज्यों में भी करवा सकती है |

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!