भोपाल। उपचुनाव (By-election) के बाद हो रही कई बड़ी कार्यवाही। जैसे कही कलेक्टर और आईएएस अफसरों के तबादले हो रहे तो कही भितरघातियों पर कार्रवाई करने के लिए सिंधिया दबाव बना रहे। जिसके लिए अब बीजेपी संगठन सख्त एक्शन लेने की फ़िराक में है।
ये भी पढ़े : PUBG Mobile India जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने कर दिया कन्फर्म
कार्रवाई से लोगो को सन्देश देने की कोशिश –
बीजेपी की इस कार्रवाई से सिंधिया ये संदेश देने का प्रयास कर रहे है कि पार्टी ही उनके लिए सबकुछ है। भाजपा नोटिस देने की कार्यवाही जारी कर चुकी है। डॉ. गौरीशंकर शेजवार को भी बीजेपी नोटिस जारी कर चुकी है।
ये भी पढ़े : एमपी में कांग्रेस की हार के बाद मंथन शुरु, कमलनाथ छोड़ सकतें है यह पद
बीजेपी की कार्यवाही –
उपचुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा संगठन की कोर टीम ने अगले चरण पर काम किया शुरू। उन लोगों की पड़ताल की जायगी, जिन्होंने उपचुनाव में पार्टी के खिलाफ काम किया या निष्क्रिय रहे।
ये भी पढ़े : Shivraj Cabinet : कैबिनेट में छह पद खाली, मंत्री पद के दावेदार अनेक…
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप