भोपाल :- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान मंगलवार को दिल्ली जा सकते हैं। वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह औऱ राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर सकतें हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस दौरे के चलते मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज़ हो चली हैं।
हालांकि राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने के चलते संशय की भी स्थिति बनी हुई हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर मंत्रिमंडल के नाम फाइनल कर सकतें है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 22 जून की व्यस्तताएँ कुछ इस तरह हैं।
– दोपहर 3 बजे जनप्रतिनिधियों से मुलाकात।
– 4 बजे बिजली उपभोक्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस।
– 4:30 बजे कोरोना की समीक्षा।
– शाम 6 बजे कोरोना काल मैं स्कूल में कक्षाओं के संचालन को लेकर बैठक।