जबलपुरः राशनकार्डधारियों को वितरण किए जाने वाले नमक में रेत मिलाए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है, जिसके बाद हरकत में आई प्रशासन की टीम ने कई राशन दुकानों में दबिश दी है। प्रशासन की टीम राशन और नमक के स्टॉक की जांच कर रही है। बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ पहले ही राशन दुकानों में घटिया चावल सप्लाई किए जाने को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज सरकार में प्रदेश के कई जिलो में ग़रीबों को जानवरों के खाने लायक़ चावल के वितरण के बाद, अब ग़रीबों को सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत दिऐ जाने वाला नमक भी मिलावटी? नमक में रेत ?
उन्होंने आगे कहा कि जबलपुर व सागर में इस तरह के मामले सामने आए हैं, जो बेहद गंभीर व बेहद शर्मनाक? शिवराज सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार, फ़र्ज़ीवाडे, घोटाले , मिलावट का काम जारी। प्रदेश भर में ग़रीबों को वितरित की जाने वाली राशन सामग्री की जांच हो, घटिया चावल के वितरण के बाद अब नमक भी मिलावटी। गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बंद हो और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।