मध्य प्रदेश के इंदौर पलासिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दरअसल मामूली से विवाद के दौरान हुई धक्का-मुक्की में कार चालक सड़क पर गिर गया था। दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उस कार चालक को अपनी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई थी, जिसका साक्ष्य पुलिस को शनिवार को मिला है।
ये भी पढ़े : इंदौर में इश्क में इतनी पागल हो गई थी , कि प्रेमी के कहने पर बाप पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
17 दिसम्बर सुबह करीब 11.30 बजे पलासिया थाना क्षेत्र के शेख हातिम चौराहे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया था। दरअसल कार चालक सिद्धार्थ सोनी की गाड़ी से एक्टिवा की भिड़ंत हो गई थी, जिसके बाद सिद्धार्थ और एक्टिवा सवार विकास यादव के बीच विवाद हुआ था।
ये भी पढ़े : 4500 अमेरिकियों को लगाया एक अरब का चूना, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़
इस दौरान स्कूटी सवार ने कार चालक सिद्धार्थ के साथ बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है स्कूटी सवार पहले जा रहा होता है और फिर लौट कर वापस आता है और सिद्धार्थ को पीटना शुरू करता है।
ये भी पढ़े : “और कितनी जाने लोगे” कहकर केजरीवाल ने विधानसभा में फाड़ी कृषि कानून की कॉपी
इस दौरान सिद्धार्थ सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया था और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। इस पूरे घटनाक्रम का पुलिस साक्ष्य तलाश कर रही थी, जो उन्हें सीसीटीवी फुटेज के रूप में मिला। पुलिस अब मामले को सीसीटीवी फुटेज के अनुसार जांच रही है।
इसी के साथ पुलिस ट्रक और उसके ड्राइवर की खोजबीन भी कर रही है। हालांकि एक्टिवा चालक और डंपर चालक के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पहके ही शुरू कर चुकी है।