रतलाम। शादी के बाद मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था कि पति का साथ छूट गया। वैवाहिक जीवन महज 40 दिन जीया। इसके बावजूद ना करुणा सिंह टूटी और ना ही हिम्मत हारी। अब वो ही करुणा भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रही हैं। इंडियन आर्मी में इन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर पोस्टिंग मिलने वाली हैं।
ये भी पढ़े : POLICE के साथ की अभद्रता महिला टीआई और सब इंस्पेक्टर से की झूमाझटकी
मूलरूप से लेफ्टिनेंट करुणा सिंह के पति धर्मेंद्र सिंह चौहान युद्धपोत विक्रमादित्य हादसा 2019 में शहीद हो गए थे। पति की शहादत के बाद करुणा आगरा के कॉलेज में प्रोफेसर थीं। फिर वहां से रतलाम आ गईं और सास को संभाला। छोटी ननद की शादी करवाई। रतलाम में ग्रुप कैप्टन इरफान के सुझाव पर करुणा ने पति की तरह इंडियन आर्मी ज्वाइन करने की ठानी।
ये भी पढ़े : इंदौर डबल मर्डर – जिस बेटी को नाज से पाला, उसने ही लिखा मां-बाप का ‘कत्लनामा’
बता दें कि शहीद अधिकारियों की पत्नियों को एसएसबी द्वारा सीधा ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। फिर मार्च 2019 में रिटायर्ड कर्नल निखिल दीवानजी से ट्रेनिंग लेनी शुरू की। इसके अलावा चेन्नई में भी 11 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया। मैकेनिकल में एमटेक की पढ़ाई कर चुकी करुणा को आर्मी सर्विसेस कोर या आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में जनवरी 2021 में लेफ्टिनेंट पद पर ज्वाइन कर सकती है।