G-LDSFEPM48Y

MP में बैलेट पेपर नहीं EVM से ही होंगे नगरीय निकाय चुनाव, EC ने खारिज किया 

भोपालः मध्य प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे  राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की सत्ता में रहते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग की थी कि नगरीय निकाय चुनाव मत पत्रों से कराए जाएं कांग्रेस की मांग खारिज करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम मशीन से कराने का फैसला लिया है|

 

निर्वाचन आयोग की ओर से मत पत्रों की बजाए नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराने की मांग खारिज होने से कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में धांधली करने की फिराक में है इस बार वीवीपैट हटाया जा रहा है  उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन आयोग भी शिवराज सरकार के दबाव में काम कर रहा है|

 

भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उसे नगरीय निकाय चुनाव अपनी हार दिख रही है इसीलिए हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुट गई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ईवीएम का रोना छोड़ अपनी नीति और नेता पर विचार करना चाहिए. आपको बता दें कि कांग्रेस नेताओं की ओर से अक्सर ही EVM की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं|

यह भी पढ़े : CONGRESS का बड़ा आरोप- नगरीय निकाय चुनाव टालने की कोशिश कर रही सरकार

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 25 दिसंबर के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है  इधर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम भी नगरीय निकाय चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़े करने की तैयारी में है  इसके लिए पार्टी के पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश के कई जिलों में इंटरनल सर्वे करा रहे हैं एआईएमआईएम के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नईम अंसारी ने इसकी जानकारी दी है|

ये भी पढ़े : SCHOOL में निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर,कलेक्टर ने बच्चों की ली क्लास, जानिए क्या थी वजह  

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!