झाबुआ। केंद्र सरकार टोल राशि का डिजिटल भुगतान के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। वहीं आज रात से टोल पर डिजिटल भुगतान शुरू हो जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने के बाद वाहन चालकों को नकद काउंटर पर जमा नहीं करना होगा सरकार के इस निर्णय के बाद इंदौर.अहमदाबाद हाइवे के जिले में स्थित उमरकोट फाटे के टोल पर एक.एक काउंटर बढ़ाया जा रहा है। वहीं आज रात से नई सुविधा टोल नाके पर शुरू हो जाएगी।
फास्टैग लगे वाहन ऑनलाइन प्रक्रिया करते हुए अपना एक नंबर ले लेगा। जब भी वाहन टोल से गुजरेगा तो टोल पर फास्टैग की स्लिप लगे वाहन की स्क्रीनिंग हो जाएगी। टोल राशि उसके खाते से सीधे कट जाएगी और वाहन तुरंत बगैर रोक.टोक के आगे चला जाएगा।