ग्वालियरः निगम प्रशासन (Corporate administration) की टीम को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि निगम उपायुक्त और उनकी टीम गंदगी फैलाने वालों से वसूली करने गई थी, लेकिन वहां रहवासियों ने उन्हें बंधक बना लिया। हालांकि टीम को कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े : MP में महिला के साथ तीन युवकों ने किया “गैंगरेप” रीवा रैफर ,हालत नाजुक
मिली जानकारी के अनुसार मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां ग्वालियर नगर निगम आयुक्त और उनकी टीम गंदगी फैलाने वालों से वसूली करने पहुंची थी। इस दौरान शताब्दीपुरम इलाके के लोगों ने निगम की टीम को बंधक बना लिया। बताया गया कि रहवासियों ने निगम उपायुक्त सहित 8 लोगों को बंधक बनाया था। हालांकि उन्होंने कुछ देर बाद ही पूरी टीम को रिहा कर दिया था। आरोपियों के खिलाफ बंधक और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े : CAT ने WhatsApp , Facebook पर रोक लगाने मांगा की , कही ये बड़ी बात
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप