14.4 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

मुरैना में ज़हरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Must read

मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) जिले में ज़हरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6-7 लोगों बीमार हैं इनमें दो लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर Gwalior रेफर किया गया है  मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने बीमार लोगों को अस्पताल Hospital में भर्ती कराया है वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है|

ये भी पढ़े : कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है 4% DA के साथ बढ़े वेतन की खुशखबरी

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सबसे पहले बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में लेकर उसे ग्वालियर (Gwalior) जाने लगे, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया  व्यक्ति का शव लेकर जब परिजन गांव पहुंचे तो पता चला कि गांव में शराब पीने की वजह से कई और लोगों की तबीयत बिगड़ गई है|

ये भी पढ़े : कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है 4% DA के साथ बढ़े वेतन की खुशखबरी

इसके कुछ देर बाद 6 और लोगों की भी मौत हो गई जिसके बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और बीमार को लोगों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मुरैना जिला अस्पताल के डॉ. राघवेंद्र सिंह (Dr. Raghavendra Singh) ने बताया कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वहीं, कई की तबीयत खराब है|

ये भी पढ़े : MP में महिला के साथ तीन युवकों ने किया “गैंगरेप” रीवा रैफर ,हालत नाजुक  

आपको को बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से इतने लोगों की मौत हुई है इससे पहले उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी वहीं, उससे पहले लॉकडाउन के दौरान रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई थी|


Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!