भोपाल | (Madhya Pradesh) में जल्द ही (Government policemen) को बड़ी सौगात देने जा रही है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एक ट्वीट कर यह बात कही हैं कि, प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए सरकार अगले सत्र में प्रस्ताव लाने जा रही है दरअसल सोमवार को राजधानी में कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था उस कार्यक्रम में गृह मंत्री भी शामिल हुए, जिसके बाद उन्होंने ये बात कही है|
Madhya Pradesh के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार अगले सत्र में प्रस्ताव ला सकती है गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि हमारी भी सोच है कि पुलिस जवानों को भी अपनी सेहत और परिवार का ध्यान रखने के लिए साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए इस संबंध में निर्णय के लिए सरकार विधानसभा के अगले सत्र में विधिवत प्रस्ताव लेकर आएगी|
ये भी पढ़े : अब नहीं बन पाएगा डीएल Computerized होगा ड्राइविंग लाइसेंस जानिए
हमारी भी सोच है कि पुलिस जवानों को भी अपनी सेहत और परिवार का ध्यान रखने के लिए साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए। इस संबंध में निर्णय के लिए सरकार विधानसभा के अगले सत्र में विधिवत प्रस्ताव लेकर आएगी।@mohdept @DGP_MP @BJP4MP pic.twitter.com/ldIYVzlMFm
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 18, 2021
तत्कालीन (Kamal Nath Government) ने भी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का एलान किया था जिसमे कुछ पुलिस कर्मियों के लिए भी साप्ताहिक अवकाश लागू भी किया गया था, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते महज एक महीना ही पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिल सका था और इन खामियों के चलते ही (Policemen) को मिलने वाले साप्ताहिक अवकाश पर रोक लगा दी गई लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार फिर से साप्ताहिक अवकाश को लेकर कवायद शुरू कर रही है|