16.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

मुरैना शराब कांड से कच्ची शराब बनाकर बेचने बाले कंजड़ो पर चला पुलिस का डंडा   

Must read

भिंड | मध्यप्रदेश शराब बनाकर बेचने बाले कंजड़ो पर चला लहार पुलिस का डंडा थाना प्रभारी एवम तहसीलदार महोदय ने जे.सी.बी से तोड़े कंजड़ो के बसेरे (Madhya Pradesh) शासन के मुखिया माननीय (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा प्रदेश में कच्ची शराब (Raw alcohol) के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक (Police Officer) भिंड मनोज कुमार सिंह एवम कलेक्टर (Collector) भिंड बीरेंद्र रावत (Birendra Rawat) के निर्देशन में एवम अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एवम लहार एस. डी.ओ.पी (S. D.O.P.)अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में  अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में आज लहार थाना प्रभारी उपेंद्र छारी एवम तहसीलदार लहार नबीन भारद्वाज  द्वारा लहार थाना क्षेत्र के ग्राम चिरौली के पास दबिश देकर कंजड़ो के बसेरे जे.सी.बी की सहायता से उजाड़ दिए एवम 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर कंजरों पर कार्यवाही की ।
 

जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना प्रभारी लहार उपेंद्र छारी एवम तहसीलदार (Tehsildar) लहार नवीन भारद्वाज मय पुलिस बल के चिरौली पहुँचे ओर वहां अवैध रूप से निवास कर रहे कंजड़ो के ढेरों पर जे.सी.बी से कहर बर्षाकर उनके ढेरों को उखाड़ फेंका ओर उन्हें समझा इस दी कि अगर अब कभी यहां दिखे तो सीधा जेल भेज दिया जाएगा इस मौके पर पटबारी अर्चना भदौरिया,महिला आरक्षक रुक्मिणी त्रिपाठी,राधा पचौरी,प्रधान आरक्षक रामविलास सिंह,आरक्षक उग्रसेन गुर्जर,शैलेन्द्र सिंह,अरविंद सिंह,जय भारद्वाज, अनिल मिश्रा एवम आरक्षक चालक धारा धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!