चलते चलते जलकर खाक कोई मोटरसाइकिल

दमोह। दमोह में चलती बाइक जलने का मामला सामने आया है। बाइक पर पूरा परिवार सवार था, चलते-चलते बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और उसमें आग लग गई। मिनटों में ही बाइक खाक हो गई।

 

जानकारी के अनुसार मामला दमोह के हटा में नवोदय विद्यालय स्कूल के पास का है। बताया गया कि पटेरा थाना क्षेत्र के शिकारपुरा में रहने वाला गोपाल सिंह ठाकुर पेट्रोल डलवाकर गांव वापस जा रहा था। घटना के समय बाइक पर उसकी पत्नी और 2 बच्चे भी सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पंप से पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक सवार जैसे ही नवोदय स्कूल के पास पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और उसमें आग लग गई।

 

तेजी से बाइक से आग की लपटें उठने लगीं। लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने हटा पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आग बुझा पाती पूरी बाइक आग की लपटों से घिर गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!