हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक लगी आग,ट्रक में रखे थे केमिकल ड्रम

देवास। देवास-इंदौर रोड के मक्सी बाइपास पर सिद्धि विनायक रेस्टोरेंट के आगे मुंबई से कानपुर जा रहे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक ड्राइवर को इस बात का आभास नहीं हुआ कि ट्रक में आग लगी है। वह तेजी से ट्रक को हाईवे पर चलाता रहा। राहगीरों ने इसकी जानकारी ड्राइवर को दी तो उसने सड़क किनारे ट्रक को खड़ा किया और क्लीनर के साथ नीचे कूद गया। नगर निगम की टीम ने दमकल के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार मुंबई से केमिकल के छोटे ड्रम और अन्य सामान लेकर ट्रक UP 78 CT 2695 कानपुर जा रहा था। मक्सी बाइपास पर सिद्धि विनायक रेस्टोरेंट के आगे अचानक ट्रक में आग लग गई। आग लगने से अनजान ट्रक मालिक और ड्राइवर जुबेर अहमद तेजी से ट्रक को हाईवे पर चलाता रहा। यहां से गुजर रहे लोगों ने ट्रक में आग देखकर चिल्लाते हुए ड्राइवर को जानकारी दी। आग की बात सुन घबराए ड्राइवर ने तत्काल ट्रक को साइड में किया और क्लीनर के साथ नीचे कूद गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version