27.8 C
Bhopal
Sunday, March 9, 2025

महाकुंभ से लौट रहे ट्रेवलर को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत, 3 घायल

Must read

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक ट्रैवलर को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए और वे टक्कर के बाद चकनाचूर हुए ट्रैवलर में फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने का प्रयास जारी है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा जबलपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 9 बजे हुआ। सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था, तभी उसने यात्रियों से भरी ट्रैवलर को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। ट्रैवलर में सवार सभी लोग आंध्र प्रदेश के निवासी थे और प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

फंसे हुए लोग बाहर निकाले गए
पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर में फंसे दो लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक और व्यक्ति गंभीर रूप से फंसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है, और मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

एक और कार भी टकराई
बताया जा रहा है कि ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही एक कार भी दोनों वाहनों से टकरा गई। हालांकि, कार के एयरबैग खुलने की वजह से उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!