الرئيسية प्रदेश इंदौर इंदौर में कम्प्यूटर बाबा का निकला हिस्ट्रीशीटर रमेश तोमर पर अवैध निर्माण...

इंदौर में कम्प्यूटर बाबा का निकला हिस्ट्रीशीटर रमेश तोमर पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी 

Action continues on illegal construction

इंदौर | मध्यप्रदेश  इंदौर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। कंप्यूटर बाबा (Computer baba) के बाद अब उनके समर्थकों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। निगम का अमला रमेश तोमर के अवैध निर्माण को गिराने पहुंचा है।आजाद नगर थाना क्षेत्र के इदरीश नगर में कार्रवाई की जा रही है। निगम की टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। रमेश तोमर कंप्यूटर बाबा Ramesh (Tomar Computer Baba) का करीबी माना जाता है।

 

रमेश तोमर पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। आपको बता दें इससे पहले जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम जमूडीहब्शी गांव के सरकारी जमीन पर बना कंप्यूटर बाबा आश्रम ढहा दिया गया था। इस दौरान विरोध करने पर पुलिस ने बाबा सहित सात लोगों को धारा 151 की तहत जेल भेज दिया था। हालांकि बाबा के साथियों को बाद में जमानत मिल गई थी। लेकिन कंप्यूटर बाबा को राहत नहीं मिली है वे अब तक जेल में हैं। आज उन्हें कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा। पुलिस ने उनकी 1 दिन की रिमांड मांगी है।      

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version