الرئيسية प्रदेश CM SHIVRAJ  आज परिवार सहित तिरुपति बालाजी के करेंगे दर्शन, नए सरकारी...

CM SHIVRAJ  आज परिवार सहित तिरुपति बालाजी के करेंगे दर्शन, नए सरकारी विमान से भरे थे उड़ान

CM SHIVRAJ
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार का नया विमान आज पहली बार उड़ा भरा। अत्याधुनिक और हाईसेफ्टी टेक्निक से लैस इस विमान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ तिरुपति रवाना हुए। CM हाउस के सूत्रों के अनुसार उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री परिवार के साथ तिरुपति बालाजी में भगवान व्यंकटेश की पूजा-अर्चना करेंगे।  मुख्यमंत्री पहले 17 नवंबर को तिरुपति जाने वाले थे, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया। 
 
 
 
बता दें कि राज्य सरकार ने क्राफ्ट कंपनी से किंग एयर B-250 विमान कस्टम ड्यूटी मिलाकर करीब 60 करोड़ रुपए में खरीदा है।  सीएम शिवराज नए सरकारी विमान से रवाना हुए थे, सोमवार देर रात हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वो शमशाबाद में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए और रात्रि विश्राम वहीं किया था। 
error: Content is protected !!
Exit mobile version