अनूपपुर। सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने वाले बाबूओं की अब खैर नहीं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने शिकायतों के निराकरण नहीं नहीं लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं शिकायतों के तत्काल निराकरण पर नहीं करने वाले अफसरों के वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
आयोजित समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान घर-घर कचरा कलेक्शन करने सहित कई अहम योजनाओं के सही तरीके से क्रियांव्यन को लेकर चर्चा हुईं। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को समझाइश देते हुए सुझाव भी दिए। कलेक्टर ने स्वसहायता समूह की महिलाओं के कामों को लेकर भी चर्चा की।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
Recent Comments